पर्युषण पर्व के दौरान भिवंडी में मांस की बिक्री रोकने जाने के लिए ऑल जैन फेडरेशन की मांग

भिवंडी।। भिवंडी शहर सहित पूरे देश में 15 अगस्त से 22 अगस्त दरम्यान जैन धर्म समाज के लोगो द्वारा पर्युषण पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान जैन बंधुओं द्वारा विशेष पूजा व उपवास किया जाता है.इस पावन पर्व को देखते हुए जैन महा संघ संस्था के संयोजक अशोक जैन ने मनपा आयुक्त तथा भिवंडी पुलिस उपायुक्त से निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि पर्युषण पर्व के दौरान भिवंडी में मांस की बिक्री तथा जानवरों की हत्या नहीं किया जायें। अशोक जैन के निवेदनानुसार  15 अगस्त से 22 अगस्त दरम्यान लाॅक डाउन के नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने का निर्णय जैन समाज द्वारा लिया गया है.मनपा प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस अवधि के दौरान मांस की बिक्री तथा बूचड़खानों को बंद करने के लिए नियम लागू करने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट