
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की वर्तमान सांसद ने जूम मीटिंग के जरिए पदाधिकारियों के संग की बैठक
- Hindi Samaachar
- Aug 09, 2020
- 225 views
जौनपुर ।। मिर्जापुर जनपद की वर्तमान सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जूम मीटिंग के जरिए पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की। जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल के नेतृत्व में यह मीटिंग 9 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुई। अनुप्रिया पटेल ने सबसे पहले पार्टी के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से एक-एक करके उनका हाल -चाल जाना। तत्पश्चात कोरोना की वैश्विक महामारी से सबको सचेत करते हुए स्वयं तथा परिवारों की देखभाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों तथा उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के बारे में पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया की पार्टी के प्रचार -प्रसार में सभी अपने आप को पूर्णतया समर्पित करें। पार्टी के प्रदेश- अध्यक्ष तथा सोरांव के वर्तमान विधायक जमुना प्रसाद सरोज ने पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों तथा अल्पसंख्यकों के लिए किए जा रहे अनूठे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान माननीय सांसद अनुप्रिया पटेल जी ने ओबीसी एससी तथा एसटी के के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और इनके लिए सरकारी तथा न्यायिक विभागों की नौकरियों में आरक्षण के मुद्दों को सदन में अत्यंत मजबूती के साथ जोरदार तरीके से उठाती रही हैं। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया हमेशा पिछड़े ,शोषित ,गरीबों व असहाय लोगों के प्रति संवेदनशील रही हैं। आप हमेशा पिछड़े तबकों के लिए उनके अधिकारों को लेकर संघर्षशील रही हैं। आपका उद्देश्य देश के नागरिकों को वोट बैंक के रूप में केवल इस्तेमाल करना नहीं है बल्कि उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ना और उन्हें उनका अधिकार दिलाना है। ओबीसी को सरकारी तथा न्यायिक विभागों में नौकरियों के लिए 50% आरक्षण दिलाना इनके एजेंडे में शामिल है जिसके लिए यह हमेशा सदन में आवाज उठाती रहेंगी और उन्हें उनका अधिकार दिला कर रहेंगी जिला प्रभारी डॉ सुनील पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष) व जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल ने संयुक्त रूप से जौनपुर जिले की पांच विधानसभा में पांचो विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश कुमार शर्मा को जौनपुर सदर, राज नारायण पटेल को बदलापुर, हरिराम वर्मा को शाहगंज, मल्हनी से गंगा प्रसाद पटेल को, मुंगरा बादशाहपुर से नरेंद्र बहादुर पटेल को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।
रिपोर्टर