अंबेडकरनगर में भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

अंबेडकरनगर ।। कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसकी चपेट में जिले लोग रोजाना आ रहे हैं शनिवार देर रात और रविवार को आई रिपोर्ट में एक दरोगा तथा एक जेई सहित कुल सात लोग पॉजिटिव मिले हैं, इससे जिले में अब कुल 131 एक्टिव केस हो चुके हैंl स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मिले मरीजों के घरों के आसपास के एरिया को सील करते हुए परिवारी जन को क्वारंटाइन करते हुए नमूना जांच के लिए भेजने का निर्देश दे दिया गया हैl कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसलिए स्वास्थ्य महकमा जांच प्रक्रिया को भी बढ़ा दी है हालांकि रविवार को जांच हमें तेजी नहीं देखी बावजूद इसके भी सात पॉजिटिव मिले हैंl इसमें पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा तथा टांडा विद्युत विभाग में तैनात एक यही भी संक्रमण की चपेट में आया है इसके अलावा भैया ब्लॉक में एक अकबरपुर ब्लॉक में एक तथा कटेहरी ब्लाक में एक संक्रमित मिला हैl इसके अलावा दो अन्य भी शामिल हैंl वहीं दूसरी तरफ जांच प्रक्रिया में जिला चिकित्सालय में 34 लोगों की स्क्रीनिंग हुई और 57 लोगों का नमूना एकत्र किया गया इसके अलावा मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से 270 सैंपल ले गए इस तरह कॉल 327 सैंपल लखनऊ जांच के लिए भेजा गयाl सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीजों को 11 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है जिन का नमूना सोमवार को लेकर जांच के लिए भेजा जाएगाl बताया कि जिले में अब तक कुल 364 लोग संक्रमित मिले हैं जिसमें 220 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं इसके अलावा 13 लोगों की मौत हुई हैl उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट