उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष ने कोविड-19 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जौनपुर ।। जौनपुर शहर में व्यापारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन तथा नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से कोविड-19 के प्रति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने बताया कि इस  प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के छोटे -बड़े व्यापारियों, बाजारों में, गली -गली में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे सभी व्यापारी गण स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित करते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के कैंप कार्यालय स्टेशन रोड से किया गया।नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल तथा प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी ने संयुक्त रुप से सभी लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग करें, साबुन से हाथ धोएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बचाव और संयम ही कोरोना से बचने का उपाय है।  

युवा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते नहीं थके। कार्यक्रम का संचालन संजीव जायसवाल सहकोषाध्यक्ष ने किया। नगर महामंत्री आनंद कुमार साहू ने आए हु एपदाधिकारियों व व्यापारियों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महामंत्री (उत्तरी )आनंद कुमार साहू, नगर महामंत्री( दक्षिणी) मुन्ना लाल अग्रहरी, डीके अग्रवाल ,सुरेश कुमार शर्मा, राहुल गुप्ता नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ,अनिल मद्धेशिया, शिवानंद शुक्ला अमितोष कुमार, अजय देवा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट