
भिवंडी में लगातार हो रही बारिश से उखड़ गयी सड़क
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2020
- 875 views
◾ भूमिगत गटर योजना अंर्तगत बनायी गयी थी सड़क
◾ महानगर पालिका की खुली पोल
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार दो दिनों से बरसात हो रही है जिसके कारण निचले भागों में पानी भर गया है.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाला सफाई का पोल, बरसात ने खोल कर रख दिया है.इसके साथ - साथ लाॅक डाउन के दरम्यान बनी सड़कें भी बारिश में बह गयी है।जिसके कारण सड़कें नाला के रूप में परिवर्तित हो गयी है.महानगर पालिका प्रशासन का करोड़ों रुपये पानी में एक बार फिर बह गया है।
◼ भूमिगत गटर योजना में भारी भष्ट्राचार :
शहर में मल निकासी के लिए भूमिगत गटर योजना अंर्तगत पाईप लाईन बिछाने का ठेका ईंगल कंपनी ने ले रखा है जो शहर के प्रत्येक सड़कों को बीचों बीच खोदकर भूमिगत पाईप लाईन मानसून के पहले बिछाई है। सड़क पर बने गड्ढों को पुनः मिट्टी व कंक्रीट डालकर वापस डामरीकरण करने का काम इसी टेंडर के साथ था.किन्तु इस काम में भारी भष्ट्राचार होने के कारण तत्कालीन आयुक्त डाॅ. योगेश म्हासे ने कंपनी पर अंकुश लगाते हुए जुर्माना ठोक कर काम को स्थगित करवाया था. तत्कालीन आयुक्त डाॅ म्हासे का ट्रांसफर होने के बाद ईगल कंपनी ने भष्ट्र अधिकारियों से साठ - गाठ कर पुनः काम की मंजूरी प्राप्त कर ली।जिसके कारण ईगल कंपनी ने मानसून के पहले अपने पुराने ढरे पर वापस आकर भूमिगत गटर का काम शुरू किया.भूमिगत गटर के लिए खोदी गयी सड़कें को सिर्फ मिट्टी डालकर, थुक पट्टी लगाते हुए मरम्मत करवाया.जिसके फलस्वरूप एक ही बरसात में सड़कें नाली में तब्दील हो गयी।
◼ जागरुक नागरिक व एडवोकेट भागवत वाघमारे ने मनपा प्रशासन की खोली पोल :
शहर के जागरुक नागरिक व एडवोकेट भागवत वाघमारे ने ईगल कंपनी द्वारा किये गये भुयारी गटर योजना का पोल खोलते हुए मनपा के अधिकारियों द्वारा भारी भष्ट्राचार का आरोप लगाकर सोसल मीडिया पर एक विडियो वायरल किया है। इस वीडियो में नारपोली पुलिस स्टेशन से कामतघर जाने वाले सड़क पर भुयारी गटर योजना के अंर्तगत बनी सड़क बारिश में पूरी तरह से बह गयी है जिसके कारण सड़क दो हिस्सों में बट गयी.तथा सड़क का बीचोंबीच हिस्सा नाला में परिवर्तित हो गया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि इसी सड़क से मनपा के कई नगरसेवक, पूर्व महापौर व उप महापौर भी आते जाते रहे है. किन्तु किसी ने भुयारी गटर योजना के भष्ट्राचार का उजागर नहीं किया। आज इस योजना के अंर्तगत बनी सड़कें जानलेवा हो गयी है। कभी भी बड़ा से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया इस कार्य में लिप्त ठेकेदार व भष्ट्र अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करेंगे। इस प्रकार का आरोप जागरुक नागरिक व एडवोकेट भागवत वाघमारे ने मनपा प्रशासन पर लगाया है।
रिपोर्टर