
भिवंडी- वाडा सड़क मार्ग पर हादसा, एक युवक की दर्दनाक मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 29, 2020
- 561 views
भिवंडी।। भिवंडी वाडा रोड़ पर गड्ढों के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.मिली जानकारी के अनुसार पिसेगांव निवासी स्वप्नील जाधव (22) शेलार गांव में रहते हुए कोपर स्थित तेज कुरियर कंपनी में काम करता था. देर रात कवाड गांव में कुरियर देेेेकर वापस लौटते समय तेज बरसात हो रही थी जिसके कारण सड़क पर पानी भरा हुआ था। इसी दरम्यान दो पहिया वाहन गड्ढों के कारण सड़क पर फिसल गयी। पीछे से आ रहे भारी वाहन ने युवक को रौंदते हुए निकल गयी.जिसके कारण घटना स्थल पर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.भिवंडी तालुका ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर