भिवंडी मनपा क्षेत्र का कचरा उठाने वाले घंटा गाड़ियों के ठेकेदारो ने किया हड़ताल

◼ शहर में लगे कचरे के अंबार से जनता परेशान

◼ नगरसेवक ने मनपा मुख्यालय के मुख्यद्वार पर फेंका कचरा

भिवंडी।। शहर में लगातार हो रही बरसात व नाला की समुचित सफाई नहीं पर शहर के चारों तरफ कचरा व गंदगी फैला हुआ है.इसी दरम्यान कचरा उठाने वाले घंटा गाड़ी ठेकेदारो को पांच महिने से बिल का भुगतान नहीं मिलने पर आज से हड़ताल पर चले गये है.आने वाले 01 अगस्त को बकरा ईद तथा 03 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार है. इसके साथ - साथ ही गणेश उत्सव की तैयारी शुरु हो जायेगी.शहर में फैली गंदगी व कचरे का ढेर से महानगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जन मानस का आक्रोश बढ़ रहा है।

◾नगरसेवक ने फेका मनपा मुख्यालय गेट पर कचरा :
शहर में फैली गंदगी व कचरे से तंग आकर आज दोपहर 12 बजे के दरम्यान कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक फराज (बाबा) बाहुद्दीन ने मनपा मुख्यालय के मुख्य गेट पर कचरा फेंक कर पालिका प्रशासन के भष्ट्रकार्य भार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया। 

◾पांच महीने ने नहीं मिला भुगतान:
भिवंडी मनपा कार्यक्षेत्र अंर्तगत 400 ंमैट्रिक टन कचरा प्रतिदिन निकलता है. जिसकी ढुलाई का काम मनपा प्रशासन प्राइवेट ठेकेदारो के माध्यम से करवाती है। किन्तु फरवरी से आजतक महानगर पालिका ने कचरा उठाने वाले घंटा गाड़ियों को भुगतान नही किया. जिसके कारण ठेकेदारों ने आज से कचरा नहीं उठाने के लिए हड़ताल शुरू कर दिया है. भिवंडी में कचरा उठाने के लिए लगभग 93 घंटा गाडियां,15 जेसीबी व 48 डंपर भाड़े पर महानगर पालिका प्रशासन ने रखा है.वही पर 2010 के जिला दर पत्रकनुसार घंटा गाडी को 1197 रुपए तथा काम करने वाले मजदूरों को 297 रुपये प्रतिदिन महानगर पालिका प्रशासन देती है।
     
एक घंटा गाडी ठेकेदार ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि "कोरोना संकट के दौरान, जब हमारे मजदूरों ने सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया है.रात दिन मनपा के सफाई कार्यो में व्यस्त रहे.महानगर पालिका प्रशासन के पास अन्य कामों के बिल का भुगतान के लिए फंड है किन्तु सफाई काम में लगे वाहन चालकों सहित ठेकेदारो को देने के लिये फंड नहीं है.हमारे बिलों को जानबूझकर कर रोका जाता है जिसके लिए हमें मजबूरन काम बंद आंदोलन करना पड़ता है।"
     
कचरा उठाने वाले घंटा गाड़ियों के ठेकेदारो ने 15 दिन पहले भी पिछले बिलों के मांग करते हुए आंदोलन किया था.किन्तु आश्वासन के बाद पुनः कचरा उठाने के लिए काम शुरू कर दिया था. किन्तु 15 दिन बीत जाने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण आज फिर घंटा गाड़ियों के ठेकेदारो ने आंदोलन शुरू किया है. सुबह से लगे कचरे का अंबार के कारण कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक फराज (बाबा) बहुद्दीन ने मनपा मुख्यालय गेट पर कचरा फेंक कर आक्रोश व्याप्त किया.तथा कहा कि कचरा व साफ सफाई के लिए अलग से निधि सरकार उपलब्ध करवाती है.किन्तु भिवंडी वासियो को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. शहर में साफ सफाई नहीं होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है.इस संकटकाल में सफाई से शहर को वंचित रखा जा रहा है जो अत्यंत गंभीर समस्या है।

◾महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे ने तत्काल सज्ञांन में लेते हुए दोपहर में एक बैठक आयोजित किया. जहां पर सफाई ठेकेदारो का एक महिने का बिल भुगतान कर काम करने के लिए आदेश दिया.जिसके बाद ठेकेदारों ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है.मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संख्ये ने इस प्रकार की जानकारी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट