सीवर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वाराणसी। वाराणसी के आदमपुर  बस्ती के समीप भदऊ चुंगी में एक माह से सीवर जाम की समस्या से परेशान हो रहे सफाईकर्मियों की बरदास का सिमा पार कर गुरुवार की दोपहर वार्ड नंबर 56 के पार्षद बबलू शाह के नेतृत्व में सफाईकर्मी भदऊ चुंगी रोड पर चक्काजाम कर धरना देने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के चौकी प्रभारी महेश मिश्रा ने किसी तरह जाम से छुटकारा दिलाया।

सीवर समस्या की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद ने नगर आयुक्त समेत जल कल के अधिकारी से की थी। मगर आज तक समस्या नहीं हल हो पाया। जब मलिन बस्ती का पानी पूरी तरह चोक कर के रोड पर बहने लगा तो लोगों ने चक्काजाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। वहीं दूसरी तरफ पार्षद बबलू शाह का कहना था कि नया महादेव इलाके में मां काली जी के मंदिर के पास कई दिनों से रोड पर सीवर का पानी बह रहा। दूसरी तरफ श्री ओम कालेश्वर मंदिर के पास भी सीवर का पानी बह रहा जिसकी शिकायत की गई मगर आज तक ठीक नहीं हुआ। इसका प्रमुख कारण है पुरानी जर्जर सीवर लाइन का होना। वहीं जमीन मे चूहों द्वारा खन के ध्वस्त कर दिया गया जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उधर क्षेत्र के लोगों का कहना था कि सीवर के गंदे पानी के कारण क्षेत्र में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। आए दिन कोई न कोई बीमार हो रहा है। लगभग धरना एक घटे तक चला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट