
अखिलेश यादव का कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर बड़ा बयान
- Hindi Samaachar
- Jul 10, 2020
- 328 views
लखनऊ ।। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि विकास दुबे की गिरफ्तारी जिस तरह से दिखाई गई है वह निश्चित ही एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है जिस तरह से कुख्यात अपराधी 6 दिनों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा इसके पीछे माफिया पुलिस और सत्ता का गठजोड़ है विकास की मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि सभी की मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके यादव ने आरोप लगाया कि कानपुर की घटना ने यूपी की भाजपा सरकार का चोला और मुखौटा दोनों उतार दिया पुलिस बल के खुफिया तंत्र की भी पोल खुल गई थाना पुलिस अपराधी चलाएंगे और पुलिसकर्मी अपराधी के घर सलामी बजाएंगे तो कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई समाजवादी पार्टी का इस घटना चक्र से कोई लेना देना नहीं है सपा को बदनाम करने के अभियान में भाजपा लगी रहती है भाजपा झूठ फैलाने की मशीन है विपक्ष के प्रति साजिश करना और बदनाम करने में उसे दक्षता हासिल है उसे मालूम है यूपी में उसे असल चुनौती सपा से ही मिलती है सत्ता शक्ति की भूमिका शांति स्थापित करना है पर भाजपा उसका दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है
ब्यूरो चीफ समीर श्रीवास्तव लखनऊ
रिपोर्टर