
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया
- Hindi Samaachar
- Aug 15, 2018
- 782 views
वाराणसी। सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाश मनाया गया। जिसमे बच्चों ने राष्ट्रीय भावनाओ से ओत-प्रोत से कौशल दिखलाया।
सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मन्दिर में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार थानाध्यक्ष जंसा वाराणसी के करकमलो से ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। श्रीमन जी राष्ट्रीय भवनाओ से परिपूर्ण होकर देश को स्वतंत्रत करने वाले महान पुरुषो को याद किया। तथा भारत माता का उद्घोष देकर अभिवावक व छात्र - छात्राओ के अंदर राष्ट्री एकता तथा राष्ट्रिय स्वाभिमान का जोश भरा व प्रेरणा प्रदान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा वेब हिन्दी समाचार के रिपोर्टर राजेश कुमार शर्मा ने कहा की राष्ट्र सर्वोपरि है चाहे कोई भी धर्म या सम्प्रदाय हो उसे राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। ये
विद्यार्थी हमारे देश के भावी नागरिक है जिनके कंधे पर देश की जिम्मेदारी होगी। हर शिक्षण संस्थानों में बच्चों के अन्दर राष्ट्र के प्रति समर्पण का संस्कार अवश्य डाले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक श्री लक्ष्मीशंकर सिंह जी ने किये। स्टूडेंड कमेटी के चेयरमैन,गेटलॉस मिनिस्टर,हेल्थ मिनिस्टर इत्यादि पदाधिकारी विद्यार्थि माल्याणर्पण कर अपना परिचय दिए। मौके पर उपस्थित गौरीशंकर सिंह जी,श्याम कुमार,ग्राम प्रधान राजनाथ पाल,संजय कुमार पाठक, दीनानाथ मिश्र,दीपक शर्मा,तथा उप प्रधानाध्यापक श्रीमती चन्दा शर्मा,उमेश प्रशाद जी ,शिवशंकर यादव जी,शशि जी,धर्मेन्द्र कुमार यादव जी , सबिता,सीमा , प्रीति
रिपोर्टर