देश प्रेम और देव प्रेम दोनो सकुशल संम्पन्न

देश प्रेम और देव प्रेम  दोनो सकुशल संम्पन्न


इलाहाबाद, थरवई, थाने केअंतर्गत पंडिला महादेव जी मन्दिर में रात बारह बजे से ही देव प्रेम देश प्रेम एक साथ देखने को मिला  गेरुआ रंग के टीशर्ट में  तिरंगा झंडा लिए हुए  दोनों में समर्पण भाव दिख रहा था। लोग बोल बम के साथ भारत माता की जय भी बोल रहे थे महौल बहुत ही आनन्दमयी बना रहा दर्शन पूजन करने का सिलसिला लगातार चलता रहा।  गंगा पार  के कई विद्यालयो में ध्वजारोहण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जिसमे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।   इसी क्रम में  बेनीमाधव पीजी कॉलेज, जगत प्रभा पब्लिक स्कूल, जानकी देवी इण्टर कॉलेज, सम्पूर्णना नन्द  कॉलेज थरवई, बाबा राम लखन स्कूल , सहित विभिन्न  सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया .। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट