
घर जमाई ने साली को उतारा मौत के घाट और पत्नी की हालत नाजुक, आरोपी गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2020
- 357 views
लखनऊ ।। लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित याहियागंज में अपनी ससुराल में ही रह रहे व्यक्ति ने घरेलू झगड़े के चलते साली और पत्नी पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से वार कर दिया सिर पर रॉड लगने से साली का सिर फट गया और वो खून से लथपथ घायल अवस्था में गिर गई और उसकी मौत हो गयी वही युवक ने पत्नी पर भी हमला किया जिसमें वह विवाहिता भी गंभीर रूप से घायल हो गई घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पत्नी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जबकि साली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस की टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए देर रात ही आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि चौक थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जीजा ने साली को मौत के घाट उतार दिया पूरी घटना चौक थाना क्षेत्र के याहियागंज निवासी रऊफ की 25 वर्षीय बेटी शामीन और अश्लील पर उनके दामाद इरफान ने हमला कर दिया हमले में साली शामीन घायल हो गई अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पत्नी और साली दोनो ने रुपए देने से मना कर दिया तो इरफान ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक इरफान अपने ससुराल में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता हैं।यहियागंज में इनके तीन फ्लैट है। जिनके किराए से परिवार का खर्च चलता है । वही 8 साल पहले शादी सहादतगंज चौपटिया चौक निवासी इरफान से हुई थी शादी के 1 साल बाद इरफान अपने ससुराल में आकर रहने लगा था। लेकिन कल रात इरफान ने जब अपनी पत्नी और साली से पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया इस बात से नाराज इरफान ने पास में पड़े एक लोहे की रॉड से दोनों पर हमला कर दिया। जहां साली की मौत हो चुकी है तो वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में हैं।
रिपोर्टर