'डॉक्टर्स डे' पर सुल्तानपुर रोटरी क्लब ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना वारियर्स के लिए सौंपा 100 पी पी ई किट

सुल्तानपुर ।। सुलतानपुर रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे तथा रोटरी क्लब के नवीन सत्र 2020-21 के प्रथम दिवस पर कोविड-19के इस वैश्विक महामारी के दौर में अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों को जीवनदान देने वाले चिकित्सकों के जीवन को लेकर अत्यंत गंभीर है इसके लिए रोटरी क्लब ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी बी एन त्रिपाठी के कार्यालय में  जाकर 100 पी पी ई किट भेंट किया।आज के समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं रहा है ।इसने किसी को भी नहीं छोड़ा चाहे बूढ़ा हो या 

जवान या फिर बच्चा ही क्यों ना हो?प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक इसकी चपेट में आ गए तो और सबकी क्या बात है। कोरोना ने लगभग सभी विभागों में अपनी दस्तक दे दिया है। कोरोना का कहर सबसे अधिक डॉक्टरों पर बरपने की आशंका हमेशा बनी रहती है क्योंकि कोरोना से हर कोई जान छुड़ाकर बच सकता है लेकिन  चिकित्सकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है वे अपने उततरदायित्वों से भला पीछे कैसे हट सकते हैं?उन्हें तो हरहाल में कोरोना मरीजों का सामना तो करना ही है।इन विषम  परिस्थितियों में रोटरी क्लब के इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए सीएमओ डॉ. त्रिपाठी रोटरी क्लब के लिए तारीफों के पुल बांधने से नहीं थके।क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना के दुष्परिणामों को देखते हुए यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम कोरोना वारियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें।इस अवसर पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर के सचिव अखिल अग्रवाल ने कहा कि  ऐसी आपदा के समय में हमारे द्वारा आयोजित कार्यक्रम सहयोगी साबित होंगे और क्लब की तरफ़ से भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहेंगे।इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व  अध्यक्ष नीरव पांडेय , डॉ.संजय मिश्रा, डॉ.अमित पांडेय, डॉ. ए सी त्रिपाठी, डॉ.सुनील त्रिपाठी,सागर तिवारी तथा मोहम्मद इलियास आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट