पासी राजाओं के किले की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा राष्ट्रीय कल्याण मंच

लखनऊ ।। बिजली पासी के 12 किलो में से एक नथा वन गढ़ नटवा डीह पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा किले की जमीन पर खुदाई का काम शुरू कर दिया था जिसकी जानकारी मिलते ही पासी समाज वहां आ पहुचा और उन्होंने खुदाई का विरोध करते हुए उसे रुकवा दिया ।

राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित महाराजा बिजली पासी के 12 किलो में से एक नथा वन गढ़ नटवा डीह पर कुछ अराजक तत्वों ने किले की जमीन पर जेसीबी द्वारा एलडीए के अधिकारियों ने रोड बनाना चालू कर दिया जबकि बहुत पहले से पुरातत्व विभाग के खंभे खड़े हैं खुदाई की सूचना मिलते ही पासी समाज के कई संगठनों ने पहुंच कर कार्य को रुकवाया और सख्त हिदायत भी दी अगर किसी ने इस किले को खत्म करने की कोशिश की तो पासी समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा राष्ट्रीय कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोद कुमार रावत ने किले पर पहुंचकर संगठन के जिला उपाध्यक्ष संत प्रकाश रावत पूर्व प्रधान मोहन लाल रावत जिला मीडिया प्रभारी लखनऊ राष्ट्रीय कल्याण में उमेश कुमार रावत सहित लोगों ने वहां पहुंचकर किले का जायजा लिया और वहां पर कार्य कर रहे अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि अब दोबारा इसमें हाथ ना लगाना नहीं तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट