
नारपोली पुलिस ने सात लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 12, 2020
- 481 views
भिवंडी।। भिवंडी में प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में रखा गया था।जिसकी जानकारी नारपोली पुलिस के लगते ही छापा मारकर 7 ,11,151 रुपये कीमत के विभिन्न प्रतिबंधित कंपनियों के गुटखा जब्त कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आजाद सोसायटी, गोकुल नगर निवासी भरतकुमार पारसमल जैन (29) रामेश्वर पार्क , टोरेंट पावर आर्फिस के पीछे कामतघर रोड़ पर स्थित, प्रियदर्शिनी नामक बिल्डिंग के गाला नंबर 03 में प्रतिबंधित गुटखा का गोदाम बनाकर रखा हुआ था। जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त गाला पर छापामार कर रजंनीगंधा सुंगधित पान मसाला, सिग्नेचर गुटखा, तुलशी तंबाकू व विमल सुंगधित पान मसाला व तंबाकू के 36 गोनी सहित 170 बाॅक्स जब्त कर लिया हैं. जिसकी बाजार कीमत लगभग 7,11,151 रुपये आंकी गयी हैं। पुलिस उप निरीक्षक एन.जी.चौधरी ने भरत कुमार पारसमल जैन के खिलाफ भादंवि के कलम 328,272,273,188,269,राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम सन 2005 के कलम 51 ब तथा अन्न सुरक्षा मानदे कायदा के विभिन्न धाराऔ के तहत मामला दर्ज किया हैं.जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पुष्प राज वि.सुर्वे कर रहे हैं ।
रिपोर्टर