
गुटखा व सिगरेट बेचने वाले छोटे दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 12, 2020
- 1205 views
कई जगह होलसेल में बेचा जा रहा है प्रतिबंधित गुटखा।
भिवंडी।। भिवंडी शहर गुटखा माफियाऔ का शहर बन चुका हैं. यहाँ के गोदामों में जमा प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा मुंबई ,कल्याण , ठाणे, उल्हासनगर ,पालघर व अन्य शहरों में बेचा जाता हैं, मुंबई से सटे होने के कारण गुटखा सप्लाई आसानी से हो जाती हैं। अन्न व औषध प्रशासन ठाणे विभाग ने इन गोदामों में कई बार छापा मारकर अवैध रूप से रखा पान मसाला,गुटखा जब्त कर मालिक सहित गुटखा माफिया पर शिकंजा कसने की कोशिश की हैं। जिससे गुटखा माफियाऔ पर काफी हद तक लगाम लग चुका हैं।
छोटे दुकानदार के ऊपर कार्रवाई:
भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस ने 11 जून को लगभग शाम 6:15 बजे आजमी नगर टीपू सुल्तान चौक से मोहम्मद वसिम मोहम्मद इरफान (30) नामक व्यक्ति को प्रतिबंधित गुटखा व सिगरेट बेचते हुए पकड़ा हैं.वही पर उसके पास से लगभग 993 रुपये का विभिन्न कंपनियाँ के प्रतिबंधित गुटखा व सिगरेट भी जब्त कर लिया हैं। गौरतलब हो कि केन्द्र व राज्य सरकार ने कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव रोकने के लिए गुटखा व सिगरेट के बिक्री पर रोक लगाकर रखी हुई है। किन्तु मोहम्मद वसिम मोहम्मद इरफान नामक व्यक्ति एक बैंग में गुटखा, पान मसाला व सिगरेट रखकर चलता - फिरता दुकान के रुप में टीपू सुल्तान चौक परिसर में बिक्री कर रहा था.जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने घात लगाकर कर वसीम को गिरफ्तार कर लगभग एक हजार रुपये का माल जब्त कर लिया हैं। पुलिस सिपाही दिर्गेश आत्माराम आटपाडकर ने ठाणे अंमलदार भोईवाडा शिकायत दर्ज करवाकर, भादंवि के कलम 188,269,270 सहित COPTA अँक्ट 4,6,25 प्रमाणे गुनाह दाखल करने की मांग की हैं। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक टी.पी. वाघ कर रहे हैं.
सुपारी तथा जनरल स्टोर की दुकानें पर गुटखा की होल सेल बिक्री :
अंजठा कंपाउड ,भण्डारी कंपाउड दर्गा दिवान शाह, विठ्ठल नगर आदि परिसर में सुपारी व जनरल स्टोर की दुकानें पर खुले आम प्रतिबंधित पान मसाला ,गुटखा ,सिगरेट की होल सेल बिक्री हो रही हैं.वही पर अंजठा कंपाउड में फखरु नामक व्यक्ति तथा विट्ठल नगर से मोहम्मद नामक व्यक्ति लाॅक डाउन के दरम्यान गुटखा की बिक्री का आरोप भिवंडी बसपा अध्यक्ष अबु शामा खान लगा चुके हैं.जिसके कारण अंजठा कंपाउड में गुटखा की होलसेल बिक्री करने वाले इमरान नामक व्यक्ति के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने कार्रवाई भी किया था। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भी फखरु दुकान के सामने सर्विस सेंटर में बने गुप्त कमरा में गोदाम बनाकर प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री कर रहा हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो सुबह तड़के से गुटखा की होलसेल बिक्री शुरू हो जाती हैं जिसके कारण सुपारी दुकान पर भारी भीड़ लगी रहती हैं. जो दोपहर में बंद होने के साथ शाम से देर रात तक शुरू रहता हैं.
रिपोर्टर