कोरोना●पालघर में पुलिस प्रशासन सख्त,कानून का अनुपालन नही होने पर कार्यवाही हुई तेज

पालघर ।। जिले में आपदा प्रबंधन कानून के तहद कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए जारी अध्यादेश के उल्लंघन के मामले में अबतक 795 अपराधिक मामले दर्ज किये गये है।जिलाप्रशासन कानून का अनुपालन करानेके लिये हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है।

बतादें का जिले में आपदा प्रंबधन कानून 2005 को सुब्यवस्थित लागू होने के बावजूद दिनांक 16.03.20 से 17.04.20 तक कानून के दुरुपयोग करने वाले के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए 795 मामलें जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज किया गया है।

इसी प्रकार जिले में निषेधाज्ञा कानून उल्लंघन के जरिए दिनांक 31.03.20 से 17.04.20 तक अत्यावश्यक वाहनों के अलावें सड़कों पर दौड़ाये जा रहे अन्य वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध व चालकों पर पालघर पुलिस ने कारवाई के दौरान 382 मुकदमें दर्ज करते हुए विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 3552 वाहनों को जांच के दौरान जप्त किये है।

ज्ञात रहे पालघर जिले में अध्यादेश उलंघन के मामले में शुक्रवार को जिले के पुलिस थानों में वाहन जांच के दौरान 9 मामलों में 115 वाहनों को जप्त किया गया।

●पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने जनता से सहयोग का किया आह्वान●

 बतादें कि पालघर पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह आम जनमानस से पहले ही आह्वान करते आ रहे कि महामारी का रुप ले चुका कोरोना संक्रमण को लेकर जारी शासनादेश के नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का जिम्मेदारी है। यदि इस बावत कानून का कोई उल्लंघन करेगा तो कानून अपना कार्य जरूर करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट