मास्क नहीं लगाने पर गिरी पुलिस की गाज,13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। देश में कोरोना वायरस ने कहर मचा कर रखा हुआ है, इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने विभिन्न उपाय योजना शुरू किया है.वहीं पर सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है किंतु भिवंडी शहर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस पर ध्यान न देते हुए बिना मास्क लगाए व शहर में बिना कारण घूमने तथा जमाबंदी करने,  गप्पा करने के कारण ठाणे जिला अधिकारी व ठाणे पुलिस आयुक्त ने ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर करवाई करने का आदेश विभिन्न पुलिस थानों को दिया है ।
     
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार राजकुमार शिंदे के आदेशानुसार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक पाटिल ने 13 लोगों के खिलाफ आईपीसी के कलम 188,269 270 ,अपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 51 (ब), साथीरोग प्रतिबंधक कायदा 1857 के 2,3,4, महाराष्ट्र राज्य कोव्हिड - 19 उपाय योजना 2020 के कलम 11 व  महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 37(3) 135 प्रमाणे गुनाह दाखिल किया है ।
     
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे कोटरगेट मस्जिद के पास कबिस्तान परिसर व शकील रजा मोमिन के कार्यालय परिसर के पास वकास अहमद सगीर मलिक, सलीम साजिद मोमिन, कासिम मोहम्मद साकी अंसारी, सिमरन मोहम्मद असलम अंसारी, महबूब अहमद बसीर मोमिन, सैफ फिरोज खान, सोहेब हमीद सैयद, शकील इरफान सैयद, अनिस  मोहम्मद हुसैन शेख, दानिश समसुद्दीन मोमिन, साजिद शब्बीर अहमद मोमिन, फुरकान मोहम्मद असलम अंसारी, मोहम्मद शकील इलियास मोमिन अन्य लोग बिना मास्क लगाए इकट्ठा हुए थे। लाॅक डाउन व जमाबंदी कायदा लागू होने के कारण पुलिस आयुक्त ठाणे व जिलाधिकारी ठाणे द्वारा दिये गये आदेश के उल्लंघन करते हुए पाए गये. जिसके कारण रोग फैल सकता है। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है जिसकी जांच शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक कबाड़ी (प्रशासन) कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट