
आग से 4 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक
- Hindi Samaachar
- Apr 18, 2020
- 160 views
शाहगंज, जौनपुर ।। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरपतहा थाना अंतर्गत सवायन गांव मे शुक्रवार की दोपहर तार में जन्फार में हुए शार्ट सर्किट से लगी आग से 4 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर हाई टेंशन तार की शार्ट सर्किट से आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता संतोष दीक्षित का 4 बीघा की पूरी फसल जलकर राख हो गई!
घटना की सूचना पर पहुंच प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया सहित लेखपाल चंद्रिका प्रसाद मौके पर पहुंचे नुकसान का आकलन किया बताया जाता है कि संतोष दीक्षित का खेत हाई टेंशन तार के नीचे आता है। कई बार ऐसी आग लगी की घटना हो चुकी है पर विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना फिर हुई है पूर्व में पीड़ित समस्या की शिकायत अधिकारियों और बिजली विभाग के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा से लिखित रूप में कर चुका है परन्तु कार्यवाही के नाम पर शून्य है !
रिपोर्टर