
शॉर्ट सर्किट से लगी आग पचासों बीघा गेहूँ जलकर राख
- Hindi Samaachar
- Apr 17, 2020
- 183 views
खुटहन(जौनपुर) ।। तिसौली व उचवाडीह गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग पचासों बीघा का गेहूँ फ़सल जलकर राख हो गयी। सूचना पे पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तबतक गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया। गांव वालों का कहना कि जब लाइट सार्टसर्किट हो रही थी। तभी पावर हाउस पर फोन करके सूचित किया गया कि लाईट कट दिजीए लेकिन लाइट नही कटी शॉर्ट सर्किट होने के कारण किसानों का पचासौ बीघा गेहूँ की फ़सल जल गयी।
बताया जाता हैं कि खेत में लगे ग्यारह हजार लाईन के जंफड से निकली चिंगारी से आग लगी शॉर्ट सर्किट हो रहा था तभी पावर हाउस के लाइनमैन को सूचना दी गई कि खेत में लगा तार शॉर्ट सर्किट हो रहा है लाइट काट दीजिए लेकिन लाइनमैन ने लाइट नहीं कटी किया। जिससे किसानों को भारी भरकम का नुकसान हो गया। खंबे के पास लगे सफेदा का पेड़ से शॉर्ट सर्किट हुआ जिसे गेहूँ की खेत में चिंगारी जागरी देखते ही देखते पचासो बीघा का खेत जलकर राख हो गयी। पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड एवं लेखपाल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। लेकिन कोरोना की बीमारी से जहां सरकार खाने के लिए किसानों को राशन दे रही है वही विभाग की जरा सी लापरवाही से पचासौ बीघा गेहूँ आग में जलकर राख हो गया।
रिपोर्टर