
700 गरीबों में जीवनावश्यक सामग्री रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी ग्रामीण द्वारा वितरित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 09, 2020
- 667 views
भिवंडी।। रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी ग्रामीण के अध्यक्ष प्रमोद म्हात्रे ने संस्थापक अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर, पुर्व अध्यक्ष प्रकाश म्हात्रे के मार्गदर्शन में पुर्णा, गुंदवली, मानकोली, दापोडा, वल,अंजुर फाटा परिसर के दिहाडी मजदूरों में जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया. गौरतलब हो कि कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव प्रतिदिन बढ़ रहा हैं. इस महामारी से संक्रमित व्यक्ति को छूने मात्र से दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो जाता हैं.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 14 अप्रेल तक लाक डाउन किया हैं.जिसके कारण गुंदवली ,दापोडा,अंजुर फाटा ,वल, आदि गोदाम परिसरों में रहते हुए दिहाडी मजदूरी करते हैं.किन्तु लाक डाउन होने के कारण इनका काम पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ हैं.जिससे इनका परिवार भुखमरी के मुहाने पर खड़ी हैं. " जन सेवा ही ईश्वर सेवा है" इस उद्देश्य से काम करने वाली संस्था रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी ग्रामीण ने अभी तक ऐसे असंख्य मजदूरों की सहायता कर चुकी हैं.आज इसी परिसर में लगभग 700 मजदूरों में 5 किलो चावल , 5 किलों गेहू ,2 किलों शक्कर ,1किलों दाल . 3 किलों प्याज , 3 किलों आलू, 1 लीटर तेल आदि जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया. पिछले तीन दिनों से राशन किट का वितरण कार्यक्रम शुरू हैं. पहले दिन पुर्णा, गुंदवली, वल गांव में रहने वाले बंजारा समाज के लोगों के घरोघर जाकर वितरण किया गया. वही अन्य दिनों में गुप्ता कंपाउड, दापोडा में अनाज का वितरण किया गया. इस सेवा भाव कार्य में नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक परब भट , रोटरी संस्थापक अध्यक्ष हरिश्चंदर भोईर , पुर्व अध्यक्ष पी.के म्हात्रे ( भाजपा तालुकाध्यक्ष) रोटरी क्लब ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद म्हात्रे , पंचायत समिती गटनेता रो.भानुदास पाटील , सेक्रेटरी संदिप म्हात्रे, खजिनदार राजू बेलेकर, रो प्रभाकर पाटील, रो.दिलीप पाटील, रो.कैलास म्हात्रे, रो.राम म्हात्रे, रो.नितिन पाटील, रो. राम घरत, रो.पंकज तरे, रोट्रक्ट प्रेसिडेंट पुजा मार्कंड आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हरिश्चंद्र भोईर ,पी.के.म्हात्रे ने इस संकट काल में अपने घरों से निकलकर नागरिकों को जागरुक करते हुए कहा कि आप सब अपने घरों में ही रहे.इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय यही है.सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें , मास्क पहने. हाथों को सानिटायजर करते रहें. सानिटायजर नहीं उपलब्ध होने पर घर में इस्तेमाल होना वाला साबुन से हाथ धोते रहे. इस प्रकार की मौखिक जानकारी नागरिकों कॊ दी गयी.
रिपोर्टर