
चन्दवक थाना अध्यक्ष लगातार जरूरतमंदों के बीच कर रहे खाद्यान्न व भोजन वितरित
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Apr 01, 2020
- 634 views
जौनपुर ।। चन्दवक थाना अन्तर्गत --लाकडाउन के सातवें दिन मंगलवार की दोपहर थाना अध्यक्ष महोदय दिग्विजय सिंह ने अपने हमराहियों के साथ चन्दवक बाजार सहित गांवों में पैकेट खाद्यान्न वितरण किया जिसमें दाल,आटा, चावल, तेल साबुन, आदि था और भोजन का पैकेट आए हुए जरूरतमंदों गरीबों को वितरित किया थाना अध्यक्ष महोदय दिग्विजय सिंह कहा की थाना चन्दवक अन्तर्गत किसी भी गांव के कोभी गरीब व्यक्ति जिसके पास भोजन करने की। व्यवस्था नही है वह व्यक्ति थाना चन्दवक पुलिस को दूरभाष मोबाइल नंबर के जरिए मोबाइल नंबर 7007486228 व 9454403613 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है जिससे भोजन बनने के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी और सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की जानकारी दी कि यह लाकडाउन जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसलिए आप लोग अपने घरों में रहे तभी आप सुरक्षित रह पायेगें।
रिपोर्टर