भिवंडी मनपा द्वारा आपत्कालीन नियंत्रण कक्ष की स्थापना

भिवंडी ।। राज्य में निरंतर बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) के देखते हुए भिवंडी मनपा प्रशासन ने मुख्यालय में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की हैं. इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
         
 मनपा आयुक्त डाॅ प्रवीण आष्टीकर ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति 24 घंटे जीवनावश्यक सामग्री मिलने व अनाज तथा भोजन की समस्या के लिए मनपा के टोल फ्री नंबर 18002331102 व आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02522 - 250049, 0252-  232398 पर संपर्क कर सकता हैं. उस व्यक्ति की हर संभव मदत मनपा प्रशासन करेंगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट