टोरेंट पावर कंपनी सरकार को देगी १०० करोड़ रुपए की राहत राशि

भिवंडी ।।  विश्व सहित देश कोरोना वायरस के महामारी से लड़ रहा हैं. इस महामारी को रोकने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के उपाय योजना भी शुरू किया हैं वही पर सरकार ने पूरे देश के शहर ,गांव, कस्बा को 21 दिनों तक लाक डाउन कर ,धारा 144 व साथ रोग कायदा लागू कर रखा हैं.जिसके कारण देश के प्रत्येक नागरिक इस कठिनाई के दौर से गुजर रहा है.मजदूरों तथा गरीबों के मदत पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव मदत कर रही हैं वही पर इनकी मदत करने लिए सक्षम नागरिकों को‌‌ आगे आने की अपील पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हैं ।

पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद अनेक सामाजिक संस्थाओं , दानशूर , उद्योगपतियों , कलाकार आदि ने आगे बढ़ कर इस महामारी को रोकने के लिए सरकार तथा गरीबों की मदत कर रहे है. इसी क्रम में टोरेंट पावर ग्रुप कंपनी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की हैं ।
         
टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं. इस महामारी के कारण सरकार पर भारी वित्तीय व प्रशासनिक बोझ पड़ा हैं. वही पर गरीब व मजदूरों पर इस महामारी ने कहर बन कर टूटी हैं. गरीबों तथा मजदूरों को तत्काल राहत पहुंचाने की जरुरत हैं.अन्य व्यवसाय की तरह इस महामारी के कारण टोरेंट ग्रुप को भी नुकसान पहुंचा हैं किन्तु टोरेंट ग्रुप ने हमेशा नागरिकों की रक्षा करना सर्वोपरि व श्रेष्ठतम माना हैं. विशेष रूप से ऐसे संकट काल में टोरेंट ग्रुप ने गरीबों की मदत करना व महामारी से लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं. ऐसे संकट काल में सरकार के प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये समर्थन देने की घोषणा की गयी हैं ।
         
टोरेंट ग्रुप ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में योगदान के रूप ‌में 50 करोड़ रुपये देगी.वही पर विभिन्न सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाना ,राज्य सरकार के राहत कोष में योगदान, कोरोना वायरस के लड़ाई में योगदान देने वाली गैर सरकारी संगठनों में योगदान, इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई का प्रावधान व समाज के कमजोर वर्गों पर महामारी के दुष्प्रभाव रोकने के लिए स्वयं 50 करोड़ रुपये खर्च करेंगी ।
     
इसके साथ ही लाक डाउन के दरम्यान टोरेंट ग्रुप में ठेकेदारों के यहाँ काम करने वाले मजदूर व  निर्माणकार्यो में जुटे मजदूर सहित की पूरी मजदूरी टोरेंट पावर कंपनी स्वयं भुगतान करेंगी. राष्ट्रीय संकट के दौरान टोरेंट पावर हर संभव मदत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस प्रकार की जानकारी चेतन बदयानी ने दिया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट