शिवसेना ने हरिजन बस्ती पहुंचकर कोरोना से बचाव हेतु मास्क एवं साबुन सहित अनाज वितरण कर किया जागरूक

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा वार्ड क्रमांक 21 हरिजन आदिवासी बस्ती में पहुंचकर समस्त शिवसैनिकों द्वारा गरीब आदिवासी मजदूरों को कोरोना जैसी बीमारी महामारी से जागरूक करते हुए मास्क एवं साफ सफाई के लिए साबुन निरमा की पैकेट वितरण कर साथ में समस्त गरीब परिवारों की सहायता हेतु अनाज सहित बच्चों के लिए दूध का वितरण कर कोरोना जैसी छुआछूत की बीमारी से जागरूक किया इस बीच शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने हरिजन आदिवासी बस्ती के महिलाओं सहित पुरुषों को एवं बच्चों को जागरूक करते हुए जानकारी दी कि देश विदेश में जिस प्रकार से कोरोना जैसी बीमारी महामारी फैली हुई है यह हम सभी के लिए प्राणघातक है इसके बचाव के लिए हम सभी को साफ-सफाई सहित अपनी आत्म सुरक्षा के लिए हर एक सदस्य को कम से कम 5 मीटर की दूरी बनाना अनिवार्य है जिससे छुआछूत की बीमारी न फैल सके साथ में इस बीमारी के बचाव हेतु अपने मुख में मास्क जरूर लगाएं साथ में भीड़-भाड़ इलाके से बचें एवं कहीं भी एक जगह भीड़ ना लगाएं एवं कम से कम 24 घंटे में 10 से 12 बार अपने हाथ को धुले जिससे यह बीमारी किसी में ना फैले एवं 21 दिवस के लॉक डाउन का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले जिससे यह बीमारी फैल ना सके एवं जल्द से जल्द इस बीमारी का खात्मा हो सके इस बीच श्री पांडे ने सभी गरीब आदिवासियों को समझाते हुए कहा की जान है तो जहान

इस बीच मुख्य रूप से गरीब आदिवासियों कि मदद सहयोग एवं जागरूक  करने में उपस्थित रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना सीधी विधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान युवा कोषाध्यक्ष लाल वर्मा शिवसेना धीरज पटेल युवा व्यापारी सनी गुप्ता पुराना गल्ला मंडी शिवसेना सक्रिय सदस्य सुनील साकेत पप्पू साकेत सहित कई शिव सैनिक मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट