तीर्थयात्रियों की टवेरा - ट्रक से टकराई , सात घायल

वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव (दिग्घी) के सामने गुरुवार देर रात खड़े ट्रक में तेज रफ्तार टवेरा घुस गई। दुर्घटना में टवेरा में सवार पांच महिलाओं समेत सात तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हैदराबाद के रहने वाले ये तीर्थयात्री अयोध्या से बनारस आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।  

जानकारी के अनुसार हैदराबाद, विजयवाड़ा की 55 वर्षीय सुरम्मा, 45 वर्षीय मलीम्मा, 55 वर्षीय सिमाचलम, 48 वर्षीय रमम्मा, 50 वर्षीय भड़म्मा पूरे परिवार के साथ अयोध्या से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने बनारस आ रहे थे। रात 12 बजे के करीब टवेरा वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर एक ढाबा के  किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। पुलिस की मदद से घायलों को  गाड़ी का गेट काटकर निकाला गया। फिर 108 एम्बुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से लखीमपुर जैतपुर अंबेडकर नगर निवासी 21 वर्षीय ड्राइवर दिनेश सिंह और 55 वर्षीय सुरम्मा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी है अन्य महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट