
होली के त्यौहार आते ही पुलिस प्रशासन हुई सजग ,बहरी थाना में हुई शांति समिति की बैठक
- Hindi Samaachar
- Mar 08, 2020
- 194 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। आपको बताते चलें कि होली के पावन त्यौहार में शांतिपूर्ण त्योहार मनाए जाने के लिए थाना प्रभारी एवं तहसीलदार बहरी के नेतृत्व में बहरी थाना परिषद में शांति सभा की बैठक समय ,04अपरान्ह सेआयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्मानित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पंचायत सचिव एवं मीडिया ग्रुप मौजूद रहा।
बहरी तहसीलदार द्वारा उपस्थित जन समुदाय के बीच आ कर यह अपील की है कि होली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार शांतिपूर्ण मनाया जाए एवं लोगों को जागरूक किया जाए कि वह भी शांतिपूर्ण से त्यौहार का आनंद लें। होली के इस पावन बेला में सभी क्षेत्र वासियों को त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां देते हुए थाना प्रभारी बहरी ने भी क्षेत्र के जन समुदाय से किया है कि होली के त्योहार में परिवार में किसी भी प्रकार का झगड़ा और नशा ना करें ।जिससे शान्ति बनी रहे ।
उपस्थित जन समुदाय में से मुख्यरुप से भूपेंद्र पाण्डेय, दया राम दि्वेदी, अरूण दि्वेदी भनवारी,रमाराम पाण्डेय, मनोज मिश्र,मोती लाल दिवेदी सचिव,अखिलेश द्विवेदी, अनुज साहू,राज कुमार जायसवाल,अम्बुज पांडे सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर