
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों से 45 लीटर कच्ची शराब किया बरामद
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 06, 2020
- 479 views
रिपोर्ट-अजय पाण्डेय
चित्रकूट ।। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों के कब्जे से 34 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
उ0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा थाना मऊ तथा उनके हमराही द्वारा बरमबाबा पुरवा से अभियुक्त बच्चा निषाद पुत्र धनऊ निवासी बरमबाबा का पुरवा थाना मऊ चित्रकूट को 14 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उ0नि0 राहुल कुमार थाना भरतकूप तथा उनके हमराही द्वारा टिटिहरा मोड से अभियुक्त दिनेश कुमार प्रजापति पुत्र द्वारिका प्रसाद निवसी बरूई पहरा थाना भरतकूप को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 रामसिंह थाना बरगढ़ तथा उनके हमराही द्वारा तिराहा गुईयां खुर्द से अभियुक्त बब्बू बसोर पुत्र शिवमंगल निवासी गुईयां खुर्द थाना बरगढ़ चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्टर