
कपिल पाटील जनमानस के नेता हैं इनका काम भी भव्य है - पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 06, 2020
- 588 views
भिवंडी ।। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भिवंडी सांसद कपिल पाटील को जनमानस का नेता बताते हुये कहा कि इनका काम भी भव्य है.पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता ने सांसद कपिल पाटील के जन्मदिन के अवसर पर अंजुर में आयोजित अभीष्ट चिंतन समारोह में बोल रहे थे.आयोजक देवेश पाटील द्वारा पूर्व मुख्यमंंत्री देवेंद्र फडणवीस को चांदी की तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया है.इस अवसर विधायक किसन कथोरे,कुमार आयलानी,गणपत गायकवाड़,कुनबी सेना प्रमुख विश्वनाथ पाटील,पूर्व विधायक योगेश पाटील, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, जिला परिषद की महिला व बाल कल्याण समिति की सभापति सपना भोईर,भिवंडी पंचायत समिति सभापति रविना जाधव ,प्रशांत पाटील,देवेश पाटील,सुमित पाटील, सिद्धेेश पाटील सहित ठाणे व पालघर जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके द्वारा किये गये कामों का श्रेय कोई नहीं ले सकता है, काम का श्रेय लेने के लिये यदि कोई प्रयास करेगा तो जनता उन्हें जरूर उनकी जगह दिखायेगी.उन्होंने कहा कि उनके विकास की रेखा से विकास की बड़ी रेखा खींचो, यदि उनके विकास की रेखा को मिटाने का प्रयास करोगे तो जनता तुम्हें मिटा देगी। उन्होंने कहा कि विकास कोई रोक नहीं सकता है, कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुये उन्होंने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है ।कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े रहें जिले का विकास केंद्र के माध्यम से किया जायेगा ।
सांसद कपिल पाटील के प्रयास से भिवंडी से कम किराये में ठाणे पहुंचने के लिये ईले 2 बाइक सेवा शुरू कर दी गई है, मोटोसृजन ऑटोमोबाइल प्रा. लि. द्वारा शुरू किये गये इस बाइक सेवा के माध्यम से एक रुपया प्रति मिनट की दर से ठाणे पहुंचने का अवसर मिलेगा । विशेष रूप से इसकी सेवा का लाभ गोदाम क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा.जिसका शुभारंभ सांसद कपिल पाटील के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस ने किया है।
गौरतलब है कि अंजुर स्थित सिद्धिविनायक क्रिकेट क्लब मैदान में सांसद चषक क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद नारायण राणे ने किया था ,इस सांसद चषक क्रिकेट स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिये सांसद कपिल पाटील के जन्मदिन के अवसर पर अंजुर स्थित सिद्धिविनायक क्रिकेट क्लब मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस पधारे थे.उन्होंने विजेता 26 खिलाड़ियों को बाइक देकर पुरस्कृत करके आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया । यहां के गोदामों में काम करने वाले मजदूरों की सुविधा हेतु पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा ईले 2 बाइक सेवा का शुभारंभ किया गया है, मोटोसृजन ऑटोमोबाइल प्रा. लि. की ओर से व्यवसायी प्रकाश पटेल से शुरू की गई इस सेवा के लिये अभी कुल चार प्वाइंट बनाया गया है। जिसमें भिवंडी-ठाणे रोड स्थित कशेली के वक्रतुंड सोसायटी,मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित भूमि वर्ल्ड, मानकोली नाका एवं माजीवाड़ा नाका सहित कुल चार प्वाइंट बनाये गये हैं ।इन्ही चारों प्वाइंट से आम नागरिकों सहित गोदामों में काम करने वाले मजदूरों को ई-बाइक सेवा उपलब्ध होगी ।
इस ई-बाइक सेवा के लिये 500 रूपये करना होगा डिपॉजिट, ई-बाइक की सेवा लेने के लिये यात्रियों को गूगल प्लेस्टोर में ईले 2 नामक ऐप डाउनलोड करके अथवा बारकोड स्कैन करके दर्ज कराना पड़ेगा, इसके अलावा इस सेवा का लाभ लेने के लिये यात्रियों को 500 रूपये डिपॉजिट भी जमा करना पड़ेगा। जिसके बाद उनसे प्रति मिनट एक रुपया की दर से किराया लिया जायेगा। इस सेवा का सभी शुल्क ऑनलाइन भरा जायेगा, इस ई-बाइक की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जिसे जीपीएस सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जायेगा ।ई-बाइक सेवा के लिये बनाये गये चारों केंद्रों पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों का मार्गदर्शन किया जायेगा.इसी प्रकार ई-बाइक मजदूरों के लिये होगी सुविधाजनक ,भिवंडी से ठाणे जाने के लिये यहां के गोदामों में काम करने वाले हजारों की संख्या में मजदूरों को ऑटो रिक्शा,एसटी,टीएमटी के बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है| जिसमें मजदूरों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है , ई-बाइक मजदूरों के लिये काफी सुविधाजनक होगी, इससे मजदूरों को काफी सुविधा मिलेगी, कम समय एवं कम खर्च में मजदूर ठाणे से भिवंडी और भिवंडी से ठाणे पहुंच जायेंगे,परंतु यह तभी संभव है जब उन्हें समय पर बाइक सेवा मिलेगी। उक्त संदर्भ में कपिल पाटील - सांसद, भिवंडी ने कहा कि ई-बाइक सेवा के माध्यम से भिवंडी के नागरिक बड़ी आसानी से माजीवाड़ा पहुंच जायेंगे ।यह कंपनी कल्याण पश्चिम से भिवंडी रोड के लिये सेवा शुरू करने वाली है ।इससे भिवंडी एवं कल्याण के लोगों को भी सस्ती यात्रा का लाभ मिलेगा।
रिपोर्टर