
पुलिस के कुशल निर्देशन में दो गुमशुदा व्यक्तियों को 2 घंटे के अंदर किया बरामद
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Mar 06, 2020
- 565 views
रिपोर्ट-अजय पाण्डेय
चित्रकूट ।। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय के कुशल निर्देशन में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में श्री के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 श्री अशोक कुमार निगम तथा उनकी टीम द्वारा 02 गुमशुदा बच्चियों (कु0 अंजली उम्र 03 वर्ष व कु0 राधा उम्र 06 वर्ष पुत्रीगण राजबहादुर) निवासीगण पटेलनगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 02 घण्टे के अन्दर रेलवे स्टेशन मानिकपुर के बाहर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि आज दिनाँक-06.03.2020 को कु0आरती पुत्र राजबहादुर द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी कि उसकी दो छोटी बहनें बाजार में गुम हो गयी है, काफी खोजबीन करने पर मिल नही रही है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर ने वरि0उ0नि0 के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए गुमशुदा बच्चियों को रेलवे स्टेशन मानिकपुर के बाहर से सकुशल बरामद कर कु0आरती के सुपुर्द किया ।
वरि0उ0नि0 श्री अशोक कुमार निगम थाना मानिकपुर, मुख्य आरक्षी महेन्द्र, आरक्षी हरिओम तथा महिला आरक्षी सोनी मिश्रा ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया ।
रिपोर्टर