
तलेन पेंशनर्स संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Feb 14, 2020
- 222 views
तलेन से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
सीधी ।। तलेन पेंशनर संघ ने पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन वचनो व मांगों को लेकर शुक्रवार को कार्यालय टप्पा तलेन में नयाब तहसीलदार प्रियंका बघेल को सौंपा। जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में पेंशनर्स के लिए की गई घोषणा, सातवां वेतनमान लागू करने, व एरियर का भुगतान करने, केंद्रीय पेंशनर्स की भाँति 1000 प्रतिमाह चिकित्सा सहायता प्रदान करने , पेंशनरों की पेंशन 70 वर्ष की उम्र में 20% करने का वचन निभाए।
तथा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन देते समय पेंशनर संघ अध्यक्ष चेतन स्वरूप माथुर, एनके शर्मा, डीएन शर्मा, चंद्र सिंह तोमर, शिव सिंह जयसवाल, सरदार सिंह जी यादव, शंकर लाल जी यादव, शंकर सिंह पवार, विनय सिंह दलोदिया, रणजीत सिंह हरि सिंह सेगर, कैलाश शर्मा अमलार, गोपी किशन पवार, आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर