जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय दो शातिर चोर

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा रेल में बढ़ती चोरी व तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ।अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह जीआरपी जौनपुर के नेतृत्व में कल दिनांक 31/12/19 को गुजरने वाली गाड़ियों व प्लेटफार्म/सर्कुलेटिंग एरिया की चेकिंग के दौरान जनरल टिकट बुकिंग घर के सामने आने वाली किसी ट्रेन में अंजाम देने के फिराक में बैठे थे।मंगलवार को समय तकरीबन 04 : 10 मिनट पर सुबह के समय गिरफ्तार किया गया कब्जे से नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम 85 ग्राम व 94 ग्राम एवं चोरी के रु.2300 दो अदद चांदी का सिक्का बरामद हुआ।

दोनों शातिर चोर जहरखुरान हैं इनकी गिरफ्तारी से निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगेगा।


गिरफ्तार अभियुक्त 


1- इमरान अहमद पुत्र सुफियान अहमद 29 वर्षीय निवासी पूरा सोफी थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़।


1- हसन रजा पुत्र अंसार अहमद 20 वर्ष निवासी पूराख्वाजा पुरानी थाना अकबरपुर जिला आजमगढ़।

बरामदगी माल/व अपराध का विवरण 


(1)-- मु०अ०सं० 121/19 धारा 379/411 भादवि अभि०इमरान अहमद रु600 व हसनरजा रु500 से बरामद होना थाना जीआरपी जौनपुर।


(2 )--मु०अ०सं० 123/119 धारा 379/411 भादवि अभि०इमरान अहमद रु500 व हसनरजा रु700 से बरामद होना थाना जीआरपी जौनपुर।


(3) -- मु०अ०सं० 137/119 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभि०इमरान 85 ग्राम नशीला पाउडर बरामद थाना जीआरपी जौनपुर।


(4) -- मु०अ०सं० 138/119 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभि०राकेश गौतम से 94 ग्राम नशीला पाउडर बरामद थाना जीआरपी जौनपुर।


(5 )-- अपराध करने का तरीका


अभियुक्त गण पेशेवर चोर व जहरखुरान है अपनी आवश्यकता की पूर्ति हेतु इनका मुख्य पेशा है जहर खुरानी एवं चोरी करना है। अभियुक्त गण ट्रेनों व प्लेटफार्मो में यात्रियों से मेलजोल बढ़ा कर उनके खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिला देते हैं और उनके अचेत हो जाने पर उनका सामान जैसे मोबाइल ,पर्स ,बैग चोरी कर लेते हैं।


गिरफ्तारी जीआरपी पुलिस टीम


(1) एसओ अरविंद कुमार सिंह


(1 )- हे०का० कपिल प्रसाद

(2 )- का० प्रेम बहादुर सिंह

(3 )- का० राजकुमार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट