
जल संरक्षण के लिए युवाओं ने किया श्रमदान
- Hindi Samaachar
- Dec 24, 2019
- 163 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। नेहरू युवा केन्द्र सीधी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा जिला युवा समन्वयक, आर.आर. सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 24 दिसम्बर को विकास खण्ड मझौली के बरसेनी ग्राम में एस.बी.एस.आई. अन्तर्गत महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण संगोष्ठी, रैली एवं बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पंजाब सिंह सरपंच गा्रम पंचायत नारो रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राममिलन गुप्ता समाज सेवी बरसेनी एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन सिंह लेखापाल नेहरू युवा केन्द्र सीधी रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। सभी अतिथियों ने जल संरक्षण की जानकारी उपलब्ध करा कर सभी मंडल सदस्य एवं ग्रामीणो को जल के उपयोग एवं बचाव से अवगत कराया। साथ ही बरसेनी नाला में मंडल के माध्यम से श्रमदान शिविर का आयोजन कर बहते हुए नाले में बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया। जिससे पानी को रोककर के पशु एवं समाज के हित में आ सके।वि. खण्ड मझौली के बरसेनी ग्राम में निःशुल्क महिला सिलाई बुनाई प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया।वि. खण्ड मझौली के एन.वाई.व्ही. सैम्प्ररास राजेन्द्रकर द्विवेदी, प्रणय सिंह एवं युवा मंडल के सदस्य श्री रामजनम गुप्ता पनिहा, बरमदीन नामदेव आदि ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर