
विभिन्न संगठनों ने एक साथ थाने में किया वृक्षारोपण
- Hindi Samaachar
- Jul 19, 2018
- 336 views
जौनपुर/बदलापुर :- पुलिस की आवाज व हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा पौंधा लगाओ-देश बचाओ अभियान के तहत बुधवार को थाना बदलापुर के परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। पुलिस की आवाज के जिला अध्यक्ष चन्दन निगम व कुलदीप सिंह ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। संगठन के के सदस्यों द्वारा प्रर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधे लगाओ - देश बचाओ अभियान शुरू किया गया है। उ॰नि॰ शम्भूनाथ, उ॰नि॰ राजेन्द्र यादव, उ॰नि॰ बब्बन सिंह, व उ॰नि॰ जय जय राम ने पौधा लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में कुलदीप सिंह, अखंड प्रताप सिंह , आकाश चौरसिया, रवि सोनी, दीपक शुक्ला, सत्यम तिवारी अखण्ड प्रताप सिंह वृजमोहन गुप्ता अमृतेष शर्मा राहुल मौर्या (सीनू) ऋषभ तिवारी विकाश दूबे व प्रमोद शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्टर