
हत्या का प्रयास के मामले की समीक्षा करेंगे सीओ
- Hindi Samaachar
- Nov 06, 2019
- 165 views
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सैदनपुर में गत 17 सितम्बर को जानलेवा हमले के प्रयास में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा समीक्षा की जाएगी ज्ञातव्य है कि उक्त ग्राम के कैलाश यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसके पुत्र प्रमोद यादव को तमंचे से फायरिंग करके घायल कर दिया गया। इसमें पवन गुप्ता,राजू,भोला के अलावा गोरख यादव एवं सुनील यादव को नामजद किया गया।पवन गुप्ता की माता रामशीला ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पुत्र पवन राजू भोला और दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है। और पवन गुप्ता की माता रामशीला प्राथना पत्र दिया कि उसके पुत्र पवन राजू भोला घटना के कई दिनों पुर्व से मुम्बई में हैं। घटना के लगभग एक घंटे बाद ही थाने के सिपाहीयों ने मोबाइल फोन पर पवन गुप्ता से बात की थी।और रामलीला ने प्रार्थना पत्र में मोबाइल फोन की काल डिटेल तथा मुंबई में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर उनके पुत्रों के मुंबई में होने की बात का सत्यापन कराने की मांग की थी परंतु पुलिस ने घटना की सच्चाई जानने का कोई प्रयास नहीं किया मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस मामले में क्षेत्राधिकारी द्वारा समीक्षा कराए जाने का आदेश पुलिस अधीक्षक को दिया गया है
रिपोर्टर