भिवंडी में भरोडी - अलीमघर खाडी में अवैध रेती उत्खनन ; ७ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज।

भिवंडी  तालुका के  भरोडी - अलीमघर खाडी खाडी से रेती उत्खनन करने के लिए  राज्य शासन से किसी प्रकार की कोई अनुमति  नहीं होने के बावजूद रेती माफिया अवैध रूप से  सक्शन पंप व लोहे क बार्ज द्वारा बड़े  पैमाने पर अवैध रेती उत्खनन कर पर्यावरण का नुुुकसान किया जा रहा था। इस संदर्भ में भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को जानकारी  मिली थी। जिसेे संंज्ञान में लेते हुए खाडी किनारे सक्शन  पंप पर    कार्रवाई  करने का आदेश मंडल अधिकारी चंद्रकांत राजपूत व अंजूर इसी प्रकार  तलाठी बुधाजी हिंंडोला को दिया था  जिसकारण सोमवार को रात  तलाठी बुधाजी हिंदोला ,नारपोली पुुलिस ठााणेे के  पुउनि पुष्पराज सूर्वे आदि  महसूल व पुुलिस पथक ने  कार्रवाई की ।उक्त कार्रवाई  में लोहे का  सक्शन पंप ,२ ब्रास रेती इस प्रकार का माल जब्त   कर   लिया है ।उक्त अवसर पर   पुलिस   व महसूल पथक कार्रवाई करने के लिए आने वाले हैं इसकी जानकारी  रेती माफियाओं होते ही वह खाडी में कूूद गए और फरार हो गए ।उक्त  कार्रवाई में रेती माफिया जयेश पाटील व नितीन पाटील दोनों ही  निवासी भरोडी इनके साथ ही  लोगों के   विरुद्ध  नारपोली पुुलिस  स्टेशन ने भादंवि.३७९ ,४३९,३४ सहित महाराष्ट्र जमीन महसूल अधिनियम १९६६ की कलम ४८(७) अन्वये मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस  उपनिरीक्षक पुष्पराज सुर्वे कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट