
कृषि राज्यमंत्री का भिवंडी दौरा. किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदत दिया जायेगा----- कृषी राज्यमंत्री , सदाभाऊ खोत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 03, 2019
- 410 views
भिवंडी ।। राज्य सहित भिवंडी में बेमौसम बरसात के कारण धान की फसल भारी मात्रा में नुकसान हुआ हैं. इस बरसात के कारण खेती पर अपना जीवन निवार्ह करने वाले किसान कर्ज के तले डुब गये हैं. रिमझिम बरसात के कारण खेतों में पक्के धान जहाँ नुकसान हुआ हैं वही पर किसानों द्वारा खेतों में काटा गया धान की फसल पूरी तरह भींग गयी. राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिए सभी तहसीलदारो तथा कृषि विभाग को आदेश जारी किया हैं. वही पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र.फडवणीस ने किसानों को तत्काल मदत हेतु १० हजार करोड़ रुपये राहत पैकेज की घोषणा की हैं. राज्य के किसानों की हर संभव मदद की जायेगी, चाहे राज्य की तिजोरी क्यो खाली ना हो जायें.इस प्रकार आश्वासन किसानों को देते हुए रविवार के दिन भिवंडी दौरा करने आऐ राज्य के कृषी व फलोत्पादन ,पणन आणि पाणीपुरवठा व स्वच्छता राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने दुगाड मार्केट में पत्रकारों के सवालों के जवाब के दौरान कहा
.
गौरतलब हो भिवंडी ग्रामीण स्थित काई गांवों में बरसात के कारण धान की फसल खराब हुई हैं जिसका निरीक्षण करने हेतु राज्य मंत्री ने भिवंडी का दौरा किया. इस दौरान शिवसेना ठाणे जिल्हा प्रमुख तथा हातमाग महामंडल अध्यक्ष प्रकाश पाटील, विधायक शांताराम मोरे,महिला आर्थिक विकास महामंडल अध्यक्षता ज्योती ठाकरे,ठाणे जि.प. अध्यक्षता दिपाली पाटील, बांधकाम व आरोग्य समिती सभापति वैशाली चंदे ,जि.प.सदस्य कैलास (देवा ) जाधव ,कृषी व पशु संवर्धन सभापति किशोर जाधव, तालुका पं.स.सभापती रविना जाधव,कृ.उ.बा.समिती सभाापति इरफान भु रे,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, तालुका कृषि अधिकारी गणेश बांबले,गटविकास अधिकारी प्रदीप घोरपडे तथा महसूल व पंचायत समिती अधिकारी व कर्मचारी सहित भारी मात्रा में किसान उपस्थित थे ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित दादा पवार ने सरकार पर टिप्पणी करने हुए कहा था कि राज्य सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए १० हजार करोड़ रुपए देकर किसानों का मजाक बनाया उड़ाया हैं. इस प्रकार का प्रश्न पत्रकारों ने कृषि राज्य मंत्री के समक्ष उपस्थित किया.यह संदर्भ में कृषि राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत ने पावर द्वारा की गयी टिप्पणी पर ध्यान ना देते हुए कहा कि राज्य में आघाडी सरकार ने किसानों को पिछले १० से १५ साल में मदद किया हैं उससे कही ज्यादा भाजपा सरकार ने पांच सालों में किसानों की मदद की हैं.किसानों के मदद के लिए देवेन्द्र फडवणीस सरकार सदैव तात्पर्य रहती हैं.
इसी प्रकार भिवंडी के किसानों को वर्ष २०१७- १८ में हुए नुकसान हुआ था जिसकी भरपाई सरकार ने आजतक नही की.इस प्रकार का प्रश्न किसानों द्वारा उपस्थित किया गया. कृषि राज्य मंत्री ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला अधिकारी से जानकारी लेने के बाद मदद से वंचित रहे किसानों को तीन दिन के अंदर आर्थिक मदद उपलब्ध किया जायेगा. तीन दिन के अगर राज्य सरकार वंचित किसानों को मदद नहीं उपलब्ध करवाई तो मैं स्वयं किसानों के साथ प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करुगा.
भिवंडी तालुका के धोंडावडवली ,मालबिडी ,पालखणे ,दुगाड ,सूर्यानगर आदि क्षेत्रों किसानों के जाकर स्वयं स्थिति का निरीक्षण किया. इसके साथ ही हर संभव किसानों की मदद का भरोसा दिया. इस प्रकार की प्रतिक्रिया किसान शिवाजी राऊत ने व्यक्त की हैं
रिपोर्टर