
कल्याण पूर्व विधानसभा में तिकड़म लगाने में नही छोड़ रहे उम्मीदवार कोई भी कसर
- Hindi Samaachar
- Oct 15, 2019
- 1199 views
विपक्षियों के सारे तिकड़मों पर भारी पड़ रहे अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी
कल्याण ।। कल्याण पूर्व 142 विधानसभा चुनाव में युति के अधिकृत उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी अपने चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व सांसद मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए कल्याण की धरती पर ला रहे है तो वही आजीवन उल्हासनगर में नेतागिरी करनेवाले शिवसेना के बागी अपक्ष उम्मीदवार धनजंय बोडारे भी कल्याण की धरती से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है खासबात यह है कि इनके सपोर्ट में यहां के सभी नगरसेवक भी मैदान में उतर आये है और वे बोडारे के लिए अपने पद तक को दांव पर लगाने को तैयार हो गए है जबकि आज तक बोडारे ने कल्याण पूर्व के लोगो के लिए कोई भी विकास कार्य नही किया है ऐसे उम्मीदवार को कल्याण पूर्व विधानसभा का विधायक बनाने के लिए शिवसेना के नगरसेवक व पदाधिकारी पूरे दम खम के साथ प्रचार कर रहे है तो वही सामाजिक क्षेत्र में अग्रसर निस्वार्थ भाव से लोगो के लिए लड़ाई लड़ने वाले अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी के भी समर्थन में अब लोग आगे आते जा रहे है अब लोगो का कहना है कि उन्हें कोई सेठ नही चाहिए बल्कि ऐसा व्यक्ति विधायक के रूप में चाहिए जो उनके लिए सड़क पर उतर उनके हक के लिए संघर्ष कर सके ।
अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी के बढ़ते कदम से विपक्षियों में मची हलचल
रिपोर्टर