
विधानसभा चुनाव को लेकर पालघर पुलिस का रुटमार्च, नाकेबंदी, कांबिंग आपरेशन शुरू
- Hindi Samaachar
- Oct 12, 2019
- 482 views
पालघर ।। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह सजग है। लोगों में भय रहित बिना किसी दबाव में अपने मताधिकार का अधिकाधिक संख्या में उपयोग करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है।कानून की सुव्यवस्था एवं निडरतापूर्वक मतदान के लिए पुलिस विभाग के प्रमुख पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह की ओर से आह्वान किया जा रहा है।
●पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह के अनुशंसा पर पुलिस का रुटमार्च●
इस बावत पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह के अनुशंसा पर जिले के वसई,तलासरी, बोईसर,वानगाँव,दहाणु,तारापुर पुलिस स्टेशन के अंर्तगत रुटमार्च,कांबिंग आपरेशन का मुहिम शुक्रवार और शनिवार को चलाया गया। इसमें स्थानीय पुलिस स्टेशन के 25 अधिकारी,191 कर्मचारी,5 आरसीपी प्लाटून,सीआईएसएफ के 5 अधिकारी 5 प्लाटून के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
◆बोईसर, तलासरी पुलिस स्टेशन में आंवछनिय तत्त्वों की जांच◆
मिल रही जानकारी के तहद शनिवार को उपविभागीय पुलिस अधिकारी बोईसर एवं दहाणु के मार्गदर्शन में कांबिंग आपरेशन के दौरान बोईसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दांडी पाडा ईलाके में 58 संदीग्ध लोगों की जांचपड़ताल ,5 हिस्ट्रीसीटरों के गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा की गयी।दारुबंदी के मामले में 3ठिकानों से 3 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
तलासरी पुलिस स्टेशन में कांबिंग के दौरान 58 संदेहास्पद वाहनों 84 संदीग्ध लोगों 5 वांटेड आरोपियों की जानकारी ली गयी।9 हिस्ट्रीशीटर 2लाँज,3 होटल,2 ढाबे की सघन जांच भी की गयी।8 मोटर वाहन केश दर्ज किये गये।वहीं एक अवैध गुटखा ले जा वाहन कार की जप्ती की गयी है।
रिपोर्टर