
तिकड़ी उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बने अपक्ष उम्मीदवार शैलेश तिवारी
- Hindi Samaachar
- Oct 12, 2019
- 1779 views
कल्याण ।। कल्याण पूर्व विधानसभा 142 में यू तो भाजपा उम्मीदवार गणपत गायकवाड़ के सामने अपक्ष से शिवसेना के बागी उम्मीदवार धनंजय बोडारे व आघाडी(कांग्रेस-एनसीपी) से से अधिकृत उम्मीदवार प्रकाश तरे चुनाव मैदान में है परंतु इन सब को कड़ी टक्कर देने के लिए इनके बीच अपक्ष से शैलेश तिवारी भी चुनाव मैदान में कूद पड़े है शैलेश द्वारा लोगो के लिए किया गया कार्य विरोधी उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है शैलेश तिवारी लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ते जा रहे है वही जनता जनार्दन का भी उनको लगातार समर्थन मिलता जा रहा है जिससे विरोधी उम्मीदवारों के पसीने छूट गए है ।
कल्याण पूर्व के ही कोलसेवाड़ी परिसर में रहनेवाले शैलेश तिवारी ने निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा की वह उनके हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे आप को बता दे कि मलंगगढ़ सड़क की खस्ता हालत के चलते कई लोगो ने अपनी जान गवा दी थी ऐसे में इस सड़क के मरम्मत के प्रश्न को लेकर शैलेश ने आमरण उपोषण भी किया था तब कही जाकर सड़क का मरम्मत किया गया इसी तरह उन्होंने बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीके से बिल भेजे जाने से परेशान सामान्य जनता का मुद्दा उठाया और महावितरण कार्यालय का घेराव कर लोगो को इंसाफ दिलाया वही श्रीराम चौक के पास बिजली का करंट लगने से मृत हुए युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आंदोलन किया था तब कही जाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा मिल पाया था इसी तरह विजय नगर के सेंट थॉमस विद्यालय में स्कूल प्रशासन के मनमानी कारभार के मुद्दे को भी लेकर आंदोलन किया था जिसमे उनको सफलता मिली थी ऐसी ही ना जाने कितने अनगिनत लोगों से संबंधित विकास के मुद्दे को लेकर तिवारी ने आंदोलन किया और जनता को इंसाफ दिलाया था परंतु इस कार्य को और भी बेहतर ढंग से करने के लिए उन्हें किसी मजबूत हाथ की आवश्यकता थी परंतु ऐसा कोई नही था जो उनके मुताबिक जनता के सहयोग के लिए आगे आ सके आखिरकार जनता की सेवा करने की भावना को लेकर शैलेश तिवारी ने चुनाव मैदान में कदम रख ही दिया उनका कहना है कि मैं जनता से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा वह इस चुनाव में किसी पार्टी को देखकर अपना अमूल्य मत ना दे बल्कि वह यह देखे की किस उम्मीदवार ने उनके लिए क्या किया है और आगे भी वह क्या कर सकता है ।
रिपोर्टर