
नये डी एम के रूप मे दिनेश कुमार सिंह मिले जौनपुर जिले को
- Hindi Samaachar
- Oct 12, 2019
- 222 views
जौनपुर ।। प्रदेश की योगी सरकार में शुक्रवार की देर रात बदायूँ, बस्ती, जौनपुर और श्रावस्ती समेत छ: ज़िलों के कलेक्टर बदल दिए गए। शासन कि अचानक इस कार्रवाई से संबंधित जिलों में हड़कंप मच गया है जिले के नेता डी एम के तबादला कराने के पीछे अपना अपना हाथ बताने में जुट गए। फिलहाल शुक्रवार की देर रात कुल 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है।
जिसमें दिनेश कुमार सिंह जौनपुर का नये डीएम बनाया गये है। जौनपुर में तैनात जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया। इसी तरह आशुतोष निरंजन बस्ती, कुमार प्रशांत डीएम बदायूं, ओम प्रकाश आर्य गाजीपुर, याशु रस्तोगी श्रावास्ती के जिला अधिकारी बनाए गए। उसके बाद माला श्रीवास्तव विशेष सचिव आईटी इले.विभाग, गोविंद राजू एनएस परियोजना निदेशक ग्रेटर शारदा उप सहायक समादेश, के. बालाजी प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत निगम वाराणसी, सूर्य मणि लालचंद अपर आयुक्त वाणिज्य कर मुख्यालय, संतोष कुमार संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ, अनिल कुमार अपर खाद्य आयुक्त, अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन ने तैनाती दी गई। शासन द्वारा अचानक आईएएस अफसरों के तबादले से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के नेता आईएएस अफसरों के तबादले के लिए अपना-अपना श्रेय लेने में जुट गए हैं।
रिपोर्टर