ऑनलाइन खरीदारी के चक्कर में सर्राफा संचालक को लगाया 12 लाख का चूना

जौनपुर ।। बदलापुर क्षेत्र में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। आनलाइन खरीदारी के फेर में तियरा गांव निवासी एक व्यवसायी ठगी का शिकार हो गया। साइबर जालसाजों ने उसके 1.24 लाख रुपये हड़प लिये। भुक्तभोगी व्यवसायी की तहरीर पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।  

उक्त गांव निवासी सराफा कारोबारी संदीप कुमार स्वर्णकार ने गत तीन अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से कुछ सामानों को खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई। पांच अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि आपकी बुकिंग कैंसिल हो गई है। यदि पुन: बुकिंग कराना चाहते हों तो अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप लोड कीजिए। ऐप लोड करते ही चार डिजिट की ओटीपी आई। जिसे अभियुक्त ने संदीप को कॉल कर पूंछ लिया। इसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से तीन बार में एक लाख चौबीस हजार रुपये निकल गये। रुपये निकलने का मैसेज आते ही उसके होश उड़ गये। संदीप ने थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात जालसाज के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट